सीतामढ़ी, सितम्बर 11 -- सीतामढ़ी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को इस वर्ष विशेष रुप से सेवा और जनकल्याण कार्यों के रुप में मनाया जाएगा। बुधवार को जिला भाजपा कार्यालय, सिमरा में सेवा पखवाड़ा सह हर घर संपर्क अभियान कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रुप में भाजपा प्रदेश मंत्री सह क्षेत्रीय प्रभारी नंद सिंह चौहान उपस्थित थे। सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर (गांधी जयंती) तक चलेगा। स्वच्छता अभियान, एक वृक्ष मां के नाम, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर समेत अन्य गतिविधियां आयोजित होंगी। उन्होंने कहा कि दलित बस्तियों में भोजन कराना, हर घर संपर्क अभियान के माध्यम से जन-जन तक सरकार की योजनाओं की जानकारी पहुँचाना भी इस पखवाड़े का हिस्सा होगा। जहां पार्टी कार्यकर्ता वि...