सीतामढ़ी, सितम्बर 14 -- शिवहर। भाजपा के जिला इकाई द्वारा पार्टी के जिला कार्यालय में शनिवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें पार्टी द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पीएम नरेंद्र मोदी की जयंती के अवसर पर आयोजित सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के संबंध में कार्यकर्ताओं को विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यशाला में कार्यकर्ताओं को बताया गया कि सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता अभियान के तहत क्षेत्र के महत्वपूर्ण स्थलों पर टोली बनाकर स्वच्छता कार्यक्रम चलाया जाना है। इसके अलावा एक पर मां के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। वही 17 सितंबर को पार्टी के युवा मोर्चा द्वारा सदर अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। साथ ही सेवा पखवाड़ा के तहत गरीब बस्ती में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर जरूरतमंदों को मुफ्त इलाज किया जा...