हल्द्वानी, सितम्बर 12 -- लालकुआं। भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से गांधी जयंती तक आयोजित होने वाले 15 दिवसीय सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने के लिए शुक्रवार को अंबेडकर पार्क में भाजपा की मंडल स्तरीय कार्यशाला हुई। जिला उपाध्यक्ष प्रतिभा जोशी और सेवा पखवाड़ा के जिला संयोजक दिनेश खुल्बे ने कहा कि जिले के सभी मंडलों में स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर, ट्राई साइकिल वितरण और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर प्रदर्शनी लगाई जाएगी। यहां मंडल अध्यक्ष अरुण जोशी, महामंत्री राजकुमार सेतिया, बॉबी संभल, पवन कुमार चौहान, गोविंद राणा, लक्ष्मण खाती, धन सिंह बिष्ट, हरीश नैनवाल, दुर्गेश शुक्ला, संजय अरोड़ा, दीवान सिंह बिष्ट, कृष्ण भट्ट, केके पांडे रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...