हाजीपुर, सितम्बर 25 -- हाजीपुर, एक प्रतिनिधि नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी (एनबीपीडीसी) के द्वारा आमजनों को जन कल्याणकारी सरकारी सेवाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से 02 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा का आयोजन हो रहा है। सेवा पखवाड़ा के तहत 25 सितम्बर को विद्युत आपूर्ति प्रमंडल अंतर्गत प्रत्येक प्रखंड में विद्युत उपभोक्ताओं के लिए विद्युत संबंधी शिकायतों के निवारण के लिए शिविर लगेगा। यह जानकारी विद्युत कार्यपालक अभियंता ई. सौरव कुमार ने बुधवार को दी। उन्होंने बताया कि शिविर में स्मार्ट मीटर, विद्युत आपूर्ति विपत्र सुधार, भुगतान, नए विद्युत कनेक्शन, कृषि विद्युत कनेक्शन, गलत रीडिंग का सुधार, खराब मीटर को बदलने के लिए त्वरित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं को साईवर ठगी से बचाव एवं पीएम सूर्य घर योजना की जानकारी भी दिया जाएग...