संभल, सितम्बर 21 -- सेवा पखवाड़ा-2025 के तहत शनिवार को अस्थायी रोडवेज बस स्टैंड परिसर में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की ओर से विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत एवं डिजिटल भारत की संकल्पना पर आधारित भव्य प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी का विशेष आकर्षण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जीवनकाल पर आधारित चित्र रहे। जिनमें उनके प्रारंभिक जीवन से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक की यात्रा, देश सेवा में योगदान और जनहित में किए गए कार्यों का चित्रण किया गया। प्रदर्शनी 2 अक्टूबर तक आम लोगों के लिए खुली रहेगी। शनिवार को चंदौसी रोड स्थित बस स्टैंड परिसर में आयोजित प्रदर्शनी का शुभारंभ राज्य मंत्री गुलाब देवी, पूर्व विधायक गुन्नौर अजीत कुमार राजू, भाजपा जिलाध्यक्ष हरेंद्र सिंह रिंकू, पालिकाध्यक्ष राजेश शंकर राजू समेत डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया, सीडीओ गोरखनाथ भट्ट ने फ...