फरीदाबाद, अक्टूबर 12 -- फरीदाबाद। सेवा पखवाड़ा के तहत हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान और स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के अंतर्गत शनिवार को गांव भतोला में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान ग्रामीणों को कूड़ेदान वितरित किए गए। कार्यक्रम का नेतृत्व नगर निगम अतिरिक्त नगर आयुक्त डॉ. विजय पाल ने किया, जबकि मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजब चंदीला रहे। डॉ. विजय पाल ने कहा कि स्वच्छता हर नागरिक का कर्तव्य है और सभी को गीले-सूखे कचरे को अलग-अलग रखने की आदत डालनी चाहिए। उन्होंने नागरिकों से प्लास्टिक के थैलों की जगह कपड़े के थैले उपयोग करने का आग्रह किया। अभियान के दौरान सफाई कर्मचारियों और स्वयंसेवकों ने शिव मंदिर चौक व बांके बिहारी मार्केट क्षेत्र में सफाई की और लोगों को घरेलू कूड़ेदान तथा कपड़े के थैले वितरित किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...