कोडरमा, सितम्बर 30 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। सेवा पखवाड़ा के तहत मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी जिला कोडरमा की ओर से एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर पहले कोडरमा स्टेशन के पास लगना था, लेकिन बारिश के कारण इसे काली मंदिर प्रांगण में स्थानांतरित करना पड़ा। मंदिर के पुजारी एवं समिति ने सहयोगात्मक भाव से आयोजन में योगदान दिया। शिविर में डॉ. नरेश पंडित, डॉ. अभिजीत राय और डॉ. रूपेश कुमार ने 182 मरीजों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया। मरीजों का ब्लड प्रेशर और शुगर की जाँच भी मुफ्त में की गई, साथ ही जरूरतमंदों को निःशुल्क दवाएं उपलब्ध कराई गईं। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष अनूप जोशी ने कहा कि "सेवा पखवाड़ा का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा पहुँचाना है। जिला संयोजक प्रकाश राम ने कहा कि ऐसे स्वास्थ्य शिविरों से आम...