आगरा, सितम्बर 17 -- डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाष चंद्र बोस छलेसर परिसर के फार्मेसी विभाग में प्रधानमंत्री के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर कुलपति प्रो. आशु रानी की अध्यक्षता में फॉर्मेसी विभाग और विशाल चैरिटेबिल ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वावधान में सम्पन्न हुआ। विश्वविद्यालय के छात्र, शिक्षक, कर्मचारी सहित अन्य लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। फार्मेसी विभागाध्यक्ष डॉ रवि शेखर ने कहा रक्तदान महादान है। विश्वविद्यालय इस प्रकार के सामाजिक कार्यों के लिए सदैव तत्पर रहेगा। प्रो. बृजेश कुमार तिवारी, कार्यक्रम समन्वयक डॉ. प्रतिभा मिश्रा, डॉ. स्वेतलाना, शिवाली ढीकोनिया, अंजली चौहान, कृषि विभाग से डॉ. नरेन्द प्रताप, डॉ. अभिलाष, डॉ. सौरभ कुमार, डॉ. कार्तिक तोमर ...