चम्पावत, सितम्बर 21 -- टनकपुर में सेवा पखवाड़ा के तहत भारतीय जनता युवा मोर्चा ने नमो मैराथन आयोजन किया। स्पोर्ट्स स्टेडियम से शुरू हुई मैराथन का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद सामंत ने हरी झंडी दिखाकर किया। मैराथन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखते हुए उन्हें स्वस्थ जीवनशैली की ओर प्रेरित करना रहा। मैराथन में 14 से 21 आयु वर्ग के कुल 130 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें ललित सिंह प्रथम, आयुष सिंह द्वितीय और सौरभ बिष्ट तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को अतिथियों ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला महामंत्री पूरन महरा, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री शिवराज कठायत, विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार, प्रदेश मंत्री भाजपा हेमा जोशी, पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार, मंडल अध्यक्ष तुलसी कुंवर, महामंत्री कुमुद जोशी, बनबसा मंडल अध्यक्ष क...