रामगढ़, सितम्बर 23 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। भारतीय जनता पार्टी रामगढ़ जिला इकाई की ओर से सुभाष चौक दुर्गा मंदिर के समीप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75 वर्ष के जीवन यात्रा का चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदर्शित हुआ। इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी ने किया। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सक्रिय कूटनीति के कारण भारत की वैश्विक स्थिति में बड़ा सुधार हुआ है। 50 से अधिक देशों की यात्राओं से भारत में शक्ति का संतुलन बनाने अपना प्रभाव बढ़ाने और पड़ोसी प्रथम तथा एक्ट ईस्ट जैसी नीतियों को आगे बढ़ाने में सफलता हासिल की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व और राष्ट्र प्रथम,एक विश्व के सिद्धांत पर चलते हुए भारत ने स्वयं को एक विश्वबंधु के रूप में स्थापित किया है जो संकट के समय सबसे पहले प्रतिक्रिया देने वाले...