अमरोहा, सितम्बर 17 -- हसनपुर। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत मंगलवार को नगर पालिकाध्यक्ष राजपाल सैनी व ईओ विजयपाल सिंह ने कर्मचारियों को साफ-सफाई की शपथ दिलाई। अध्यक्ष राजपाल सैनी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से लेकर महात्मा गांधी के जन्मदिन तक शासन के निर्देश पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसके तहत सफाई से लेकर विभिन्न विषयों पर कार्य किए जाएंगे। 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक सेवा पखवाड़ा चलाया जाएगा। इसी के तहत मंगलवार को नगर पालिका परिसर में बैठक का आयोजन भी किया गया। पालिकाध्यक्ष राजपाल सैनी व ईओ विजयपाल सिंह ने संबोधित करते हुए शासन की मंशा से अवगत कराया। इस दौरान मुन्ना चौहान, हमजा अली, शाहनवाज अंसारी, राहुल सैनी, नितिन सैनी, जुनैद खान, करन सिंह, दिनेश कुमार, इशांक सैनी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्द...