रुद्रपुर, सितम्बर 16 -- रुद्रपुर, संवाददाता। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर रुद्रपुर में सेवा पखवाड़ा में विभिन्न कार्यक्रम हुए। नगर निगम के पास महिला हाट बाजार, निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर और स्वच्छता अभियान चलाया गया। वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी की लंबी उम्र की कामना के लिए भाजपा नेताओं ने यज्ञ कराया। सोमवार को वेडिंग जोन के पास महिला समूहों का हाट बाजार और निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में लगा। इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर लाभ उठाया। कार्यक्रम में महिला समूहों ने अलग-अलग स्टॉल व प्रदर्शनी लगाई, जिनमें हस्तनिर्मित वस्तुएं, सिलाई-बुनाई से तैयार सामान, घरेलू उत्पाद और पारंपरिक खानपान से जुड़ी चीजें शामिल रहीं। हाट बाजार में लोगों ने खरीदारी की और महिला समूहों के हुनर की भी सराहना की...