पौड़ी, सितम्बर 13 -- भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत कोट मंडल में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विधायक राजकुमार पोरी ने कार्यकर्ताओं को 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक होने वाले सभी कार्यक्रमों को सफलता से पूर्ण करने का आवाह्न किया। मंडल प्रभारी रमेश मंद्रवाल ने सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की कार्यशाला में होने वाले सभी कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी। मंडल अध्यक्ष हिम्मत सिंह नेगी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में ब्लॉक प्रमुख कोट गणेश कोली, पूर्व ब्लॉक प्रमुख पूर्णिमा नेगी, रमेश रावत, अनिल गुसांई, धर्मवीर सिंह, तारा सिंह, ललिता कोटवाल, हेमंत चौहान आदि मौजूद थे। संचालन मंडल महामंत्री अजय डोभाल ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...