कटिहार, सितम्बर 21 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि। भाजपा कार्यालय में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज राय की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में 18 से 25 सितंबर तक चलने वाले हर घर संपर्क अभियान को लेकर पार्टी के पदाधिकारी, विधानसभा प्रभारी, विधानसभा संयोजक सभी मोर्चा के अध्यक्ष प्रकोष्ठ के संयोजक के साथ अभियान की सफलता पर चर्चा की गई। बैठक में मुख्य रूप से जिला प्रभारी प्रफुल्ल रंजन वर्मा शामिल हुए। जिला अध्यक्ष ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य एनडीए सरकार की विकास की रफ़्तार और जन-कल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाना है। उन्होंने मंडल स्तर पर पत्रक, स्टीकर, झंडा, टोपी को बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की टोली बनाकर घर-घर वितरण की जानकारी दी। कार्यकर्ता अपने घरों पर पार्टी का झंडा लगाने का कार्य करेंगे। इस मौके पर जिप अध्यक्ष व पंच...