दुमका, सितम्बर 17 -- दलाही, प्रतिनिधि। मसलिया के पूर्वी मंडल मसलिया व पश्चिमी मंडल बसमत्ता में मंडल अध्यक्ष सहदेव मरांडी व नरेश चन्द्र मंडल की अध्यक्षता में भाजपा के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत मंडल कार्यशाला सह बैठक का आयोजन मंगलवार को पार्टी कार्यालय में किया गया। कार्यक्रम में मंडल प्रभारी सह भाजपा जिला उपाध्यक्ष विवेका नन्द राय मुख्य रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन्मतिथि से प्रारंभ होकर 2 अक्तूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती तक चलने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। बैठक में प्रभारी ने बताया कि सेवा पखवाड़ा के दौरान मंडल एवं बूथ स्तर पर रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य शिविर, प्रदर्शनी, प्रबुद्ध संवाद, नमो मैरा...