रुद्रपुर, सितम्बर 8 -- रुद्रपुर, संवाददाता। भाजपा ने 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। सोमवार को भाजपा जिला कार्यालय में हुई बैठक में कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गईं। प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी ने कहा कि सेवा पखवाड़ा समाजसेवा का पर्व है, जिसमें रक्तदान शिविर, पौधरोपण, स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य शिविर और खेलकूद जैसी गतिविधियां शामिल होंगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से हर कार्यक्रम को अनुशासन और उत्साह के साथ सफल बनाने का आह्वान किया। जिलाध्यक्ष कमल जिंदल ने कहा कि अभियान का उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक सेवा और विकास का संदेश पहुंचाना है। वहीं विधायक शिव अरोरा ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जनसेवा की भावना से ...