चाईबासा, सितम्बर 24 -- जगन्नाथपुर, संवाददाता। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत भारतीय जनता युवा मोर्चा जगन्नाथपुर मंडल द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। मंडल अध्यक्ष हरीश तांती के नेतृत्व में डांगोवापोसी ड्राइवर कॉलोनी स्थित शिव मंदिर परिसर में साफ-सफाई अभियान चलाया गया तथा आम और नीम के कुल 10 पौधे रोपे गए। इसके बाद युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जीएसटी में की गई भारी कटौती की जानकारी ग्रामीणों को दी। मानकी साई, कलैया और डाकुआ जंगल गांव में "नागरिक देवो भवः" कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों को दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली सामग्रियों पर लागू नई जीएसटी दरों से अवगत कराया गया। उन्हें समझाया गया कि अब उन्हें पहले की अपेक्षा कम कीमत पर वस्तुएं उपलब्ध होंगी। कार्य...