लातेहार, सितम्बर 21 -- लातेहार, प्रतिनिधि। भाजपा जिला इकाई द्वारा सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत स्वामी विवेकानंद पार्क में स्वच्छता अभियान एवं पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने किया। स्वच्छता कार्यक्रम के संयोजक राकेश दुबे तथा एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम के संयोजक मुकेश कुमार पाण्डेय रहे। इस अवसर पर जिला महामंत्री सह सांसद प्रतिनिधि अमलेश कुमार सिंह, सह संयोजक अनिल कुमार सिंह एवं पिंटू कुमार रजक सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। पार्क परिसर में कार्यकर्ताओं ने सफाई अभियान चलाया एवं पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन सेवा कार्यों को समर्पित होता है और सेवा ही संगठन का मूल मंत्र है। मौके...