लखनऊ, सितम्बर 24 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता राज्य सरकार की ओर से 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा अभियान में करीब ढ़ाई लाख शिक्षाकर्मियों ने कोर्स पूरा ही नहीं किया। इससे नाराज स्कूल शिक्षा महानिदेशक ने ऐसे शिक्षाकर्मियों के खिलाफ चेतावनी जारी कर दी है। पखवाड़े के दौरान शिक्षाकर्मियों को पोर्टल पर उपलब्ध न्यूनतम पांच कोर्सों को अनिवार्य रूप से पूरा कराना है। अब तक मात्र 6220 ने 10 कोर्स तो 36221 शिक्षाकर्मियों ने 5 से 9 कोर्स पूरा किया है। दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश के बेसिक से लेकर माध्यमिक तक के स्कूलों में सेवा पखवाड़ा अभियान शुरू किया गया है, जिसके तहत राज्य शिक्षण पखवाड़ा मनाया जाना है। आई-गोट (आई-जीओआईटी) पोर्टल पर पंजीकृत सभी शिक्षकों को पोर्टल पर उपलब्ध पाठयक्रमों में से कम से कम पांच को...