मथुरा, सितम्बर 29 -- प्रधानमंत्री के आह्वान पर चल रहे सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत रविवार को सांसद एवं प्रख्यात फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी ने डैंपियर नगर स्थित भगत सिंह पार्क में आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रदर्शनी में केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी और उपलब्धियां प्रदर्शित की गई थीं। इस मौके पर सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत को सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के पथ पर अग्रसर किया है। देश का आम नागरिक सरकार की योजनाओं से सीधे लाभान्वित हो रहा है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अनेक योजनाएँ गरीबों, वंचितों और महिलाओं को नई शक्ति प्रदान कर रही हैं। सांसद ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे घर-घर जाकर इन ...