चाईबासा, सितम्बर 27 -- जगन्नाथपुर, संवाददाता। सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत भाजपा जगन्नाथपुर मंडल की ओर से शुक्रवार को 'एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम का आयोजन पोकम गांव स्थित मंदिर परिसर में किया गया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राय भूमिज, भाजपा जिला महामंत्री प्रताप कटिहार महतो आदि उपस्थित रहे। प्रताप कटिहार महतो ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जयंती (17 सितम्बर) से लेकर महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती (2 अक्तूबर) तक सेवा पखवाड़ा अभियान पूरे देश में चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को हर वर्ष कम से कम 10 पौधे अवश्य लगाने चाहिए। ग्रामीण क्षेत्रों में जगह उपलब्ध होने के कारण स...