बुलंदशहर, सितम्बर 14 -- ग्रामीण मंडल की बैठक में सेवा पखवाड़ा, स्नातक एमएलसी, शिक्षक एमएलसी तथा पंचायत चुनावों की रणनीति पर चर्चा की गई। मुख्य अतिथि विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से गांधी जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती तक सेवा पखवाड़ा के तहत जनसेवा के विविध कार्यक्रमों में जुटेंगे।कार्यकता गरीब बस्तियों में स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच शिविर तथा अस्पतालों में फल वितरण जैसे सेवा कार्य करेंगे। साथ ही स्नातक व शिक्षक एमएलसी चुनावों तथा पंचायत चुनावों की तैयारी में भी सक्रिय भूमिका निभाएंगे। बैठक में मंडल अध्यक्ष संदीप तेवतिया, ग्राम प्रधान यशवीर, जिला पंचायत सदस्य मंगल सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हि...