कन्नौज, नवम्बर 22 -- कन्नौज। बेसिक शिक्षा पेंशनर्स एसोसिएशन, यूपी, कन्नौज शाखा के अध्यक्ष रमेश चंद्र शर्मा ने सभी सेवा निवृत्त शिक्षकों से आग्रह किया है कि वे वर्ष 2025 का जीवन प्रमाण पत्र समय रहते जमा कर दें। अध्यक्ष ने कहा कि शिक्षक प्रमाण पत्र कोषागार कन्नौज में जाकर या डाक माध्यम से जमा कर सकते हैं। उन्होंने विशेष रूप से चेतावनी दी कि जो शिक्षक नवंबर या दिसंबर में जमा करने वाले हैं, वे नियत तिथि तक अपना प्रमाण पत्र जमा कर असुविधा से बचें। शर्मा ने बताया कि जीवन प्रमाण पत्र न जमा करने की स्थिति में पेंशन भुगतान में देरी हो सकती है। उन्होंने सभी से सहयोग और समयपालन का आग्रह किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...