सीतापुर, नवम्बर 29 -- सीतापुर, संवाददाता। सेवा निवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन के द्वारा शनिवार को अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा है। इसके साथ ही कैंडल मार्च निकाला है। संगठन के जिलाध्याक्ष आरसी पांडेय ने ज्ञापन में बताया कि बताया गया कि भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के संकल्प पत्र को देखते ही देश भर के पेंशनरों में निराशा व्याप्त हो गयी। इसका मुख्य कारण है कि इससे पूर्व जो भी वेतन आयोग गठित हुए हैं उन सभी आयोगों में पेंशनरों की पेंशन एवं अन्य संदर्भ शामिल रहता रहा है परन्तु प्रस्तावित आठवें वेतन आयोग के संकल्प पत्र में इस विषय को छोड़ दिया गया है। बताया कि सरकार को वेतन आयोग के टर्म और रिफरेन्स में परिवर्तन कर पुराने पेंशनरों की भी पेंशन पुनरीक्षण और पेंशनरी लाभ दिया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान ...