शाहजहांपुर, दिसम्बर 8 -- सेवा निवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन की जनपद की शाखा ने आठवें वेतन आयोग के टर्म्स ऑफ रेफरेंस और पेंशन पुनरीक्षण के अंतर्गत गैर-अंशदायी पेंशनर्स पर व्यय की समीक्षा के प्रस्ताव को पेंशनरों के लिए अत्यंत अहितकर कदम बताया है। संगठन ने बताया कि इस प्रस्ताव के विरोध में 29 नवंबर 2025 को शाम पाँच बजे कैंडल मार्च निकाला जाएगा। मार्च के दौरान प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा जाएगा। एसोसिएशन ने सभी पदाधिकारियों, सदस्यों और पेंशनरों से अपील की है कि वे शाम चार बजे खिरनीबाग मैदान, र में एकत्र होकर विरोध किया जायेगा यह जानकारी जिला मंत्री संत कुमार विश्वकर्मा ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...