बिहारशरीफ, अगस्त 12 -- सेवा नियमित करने को लेकर अमीन व कानूनगो ने काली पट्टी लगाकर किया काम पांच मांगों को लेकर 14 तक विशेष सर्वेक्षण संविदा कर्मी करेंगे विरोध प्रदर्शन 16 से होने वाले राजस्व महाअभियान में नहीं करेंगे काम जिला में कार्यरत हैं 312 अमीन और कानूनगो फोटो : अमीन काली पट्टी : नालंदा शिविर में सोमवार को बांह पर काली पट्टी लगाकर विरोध जताते विशेष सर्वेक्षण संविदा कर्मी। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। सेवा नियमित करने को लेकर जिला में काम कर रहे विशेष सर्वेक्षण संविदा कर्मी अमीन व कानूनगो ने सोमवार को शिविरों में काली पट्टी लगाकर काम किया। शिविर में प्रदर्शन भी किया। पांच मांगों को लेकर 14 अगस्त तक विशेष सर्वेक्षण संविदा कर्मी करेंगे काली पट्टी लगाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। 16 अगस्त से शुरू होने वाले राजस्व महा अभियान में भी वे काम नहीं...