मुजफ्फरपुर, फरवरी 24 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू के अतिथि शिक्षकों ने सोमवार को बैठक की। संघ के अध्यक्ष डॉ. ललित किशोर ने कहा कि बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि पटना में 6 और 7 मार्च को अतिथि शिक्षक धरना देंगे। धरना में सभी विश्वविद्यालयों से अधिक से अधिक संख्या में अतिथि प्राध्यापकों की भागीदारी होगी। धरना की सफलता के लिए सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के विधानसभा तथा विधान परिषद सदस्यों से संपर्क साधा जाएगा। संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि पांच वर्षों से अधिक से अतिथि प्राध्यापक विश्वविद्यालय एवं कॉलेज में गुणवत्तापूर्ण सेवा दे रहे हैं। अतिथि प्राध्यापकों की नियुक्ति यूजीसी मानदंडों के अनुसार उसी प्रक्रिया के तहत की गई है, जिस प्रक्रिया के तहत बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग से नियमित शिक्षकों की नियुक्ति की जा रह...