जामताड़ा, दिसम्बर 14 -- सेवा नियमितीकरण की मांग को लेकर 22 को रांची में सीआरपी-बीआरपी का धरना-प्रदर्शन -सीआरपी-बीआरपी का सेवा नियमितीकरण जरूरी : वरुण राणा -गांधी मैदान में हुई महासंघ की बैठक, जिला इकाई का पुनर्गठन। जामताड़ा,प्रतिनिधि। जामताड़ा के गांधी मैदान में रविवार को सीआरपी-बीआरपी महासंघ की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जामताड़ा जिला इकाई का पुनर्गठन किया गया। वहीं सभी प्रखंडों से पहुंचे सीआरपी-बीआरपी ने सर्वसम्मति से पूर्व अध्यक्ष वरुण कुमार राणा को एक बार फिर जिला अध्यक्ष चुना। जबकि नूतन कुमार झा को महासचिव, अकबर हुसैन को कोषाध्यक्ष, रंजीत कुमार सिन्हा व ललन कुमार को उपाध्यक्ष तथा बिधान चंद्र साधु व मुकेश अंसारी को मीडिया प्रभारी बनाया गया। वहीं कार्यकारिणी सदस्य के रूप में समर लायेक, परिमल मंडल, प्रभास कुमार दत्ता, संजीत मिस्त्री,...