दरभंगा, फरवरी 16 -- दरभंगा। सेवा नियमितिकरण को लेकर अतिथि शिक्षक गोलबंद होने लगे हैं। सरकार से मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं। इस क्रम में रविवार को बिहार राज्य विश्वविद्यालय अतिथि सहायक प्राध्यापक संघ के तत्वावधान में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय अतिथि सहायक प्राध्यापक संघ के जिला इकाई की बैठक जिलाध्यक्ष डॉ. बच्चा कुमार रजक की अध्यक्षता में एमएलएसएम कॉलेज में आयोजित की गई। डॉ. रजक ने कहा कि अतिथि सहायक प्राध्यापक कई वर्षों से अपनी सेवा विश्वविद्यालय को दे रहे हैं। अतिथि सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति ठीक उसी प्रक्रिया के तहत की गई है। इस प्रक्रिया के तहत बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग से नियमित शिक्षकों की नियुक्ति की जा रही है। दोनों स्तरों पर एक ही तरह की कमेटी बनाई गई है। बहाली प्रक्रिया में कोई अंतर नहीं है और हम...