जामताड़ा, फरवरी 18 -- जामताड़ा। प्रतिनिधि राज्य गठन के बाद से आज तक वन विभाग के लिपिकीय कर्मियो का सेवा नियमावली नहीं बनने से वन कर्मियों में काफी आक्रोश है। सोमवार को आक्रोशित जिला वन कर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन करते हुए कार्य संपादित किया। मौके पर उपस्थित वनकर्मियों ने बताया कि वर्ष 2004 से वन विभाग के सहायक संवर्ग को निम्नवर्गीय लिपिक और उच्चवर्गीय लिपिक में विभाजित किया गया था। आज 21 वर्ष बीत जाने के बाद भी एलडीसी और यूडीसी पदो को कन्फर्म नहीं किया गया है। जिस कारण झारखंड राज्य के वन विभाग में एलडीसी को कोई पदोन्नती नहीं मिली है। जिसके कारण 17 से 22 फरवरी तक प्रत्येक दिन राज्य के सभी जिला के ऑफिस में काला बिल्ला लगाकर कर्मी विरोध प्रदर्शित करते हुए कार्य करेंगे। साथ ही 2 मिनट का मौन भी रखेंगे। उसके बाद 23 फरवरी को कैंडल...