सोनभद्र, जनवरी 19 -- रेणुकूट। हिन्डाल्को आवासीय कॉलोनी के प्रवेश द्वार के सामने मजदूर नेता स्वर्गीय चाचा लाल बहादुर की 116वीं जयंती सेवा दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। मुख्य अतिथि राजकीय इंटर कॉलेज पिपरी के पूर्व प्रधानाचार्य अवधेश सिंह, प्रमुख समाजसेवी शत्रुधन सिंह एवं चाँद प्रकाश जैन रहे। अध्यक्षता वरिष्ठ भाजपा नेत्री बिंदु गिरी और संचालन प्रयास फाउंडेशन के अध्यक्ष दिलीप दुबे ने किया। वक्ताओं ने चाचा लाल बहादुर के जीवन, संघर्ष और हिन्डाल्को संस्थान में मजदूरों के हित में किए गए उत्कृष्ट कार्यों पर प्रकाश डाला। इस मौके पर राजन सिंह, बिजेंद्र सिंह, रविंद्र तिवारी, संजय सिंह, महेंद्र सिंह, टिंकू सिंह, नरेंद्र सिंह, योगेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...