धनबाद, अक्टूबर 11 -- धनबाद डीसी आदित्य रंजन को सरायढेला सेवा दल चालक संघ ने शुक्रवार को ज्ञापन पत्र सौंप कर अध्यक्ष के खिलाफ शिकायत की। आरोप लगाया कि अध्यक्ष रवींद्र कुमार मनमर्जी संघ को चला रहे हैं और गबन कर रहे है जबकि नियमानुसार संघ का बैंक खाता होना अनिवार्य है। संघ की कोई नियमित बैठक नहीं होती है। इससे आय-व्यय का ब्योरा भी अध्यक्ष ने उपलब्ध नहीं कराया जाता है। सचिव राजीव कुमार ने संघ की मान्यता रद्द करने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...