जमुई, अक्टूबर 6 -- जमुई। निज प्रतिनिधि रविवार को पंचमुखी हनुमान मंदिर उझंडी परिसर में बाबा गणिनाथ सेवा टीम जमुई के द्वारा पौधरोपण किया गया। पौधरोपण कार्यक्रम में नगर परिषद के स्वच्छता पदाधिकारी सुभाष सक्सेना, नगर योजना पयर्वेक्षक स्नेहल अंशु शामिल थे। सेवा टीम के सदस्यों से प्रेरित होकर उझंडी गांव के ग्रामीणों ने भी मंदिर परिसर में साफ-सफाई और सेवा टीम के द्वारा उपल्बध कराए गए पौधे का पौधरोपण किया। संस्थापक कुंदन गुप्ता ने कहा कि यह अभियान धीरे-धीरे गांव- गांव तक फैलाने का लक्ष्य है। हर गांव से युवा और पर्यावरण प्रेमी, पर्यावरण बचाने के इस मुहिम से जुड़ रहे हैं। मंदिर परिसर को हरा भरा कर हरियाली का दायरा बढ़ाने में सेवा टीम के सदस्यों का अहम योगदान रहेगा। बाबा गणिनाथ सेवा के संस्थापक कुंदन कुमार गुप्ता, विद्याशंकर उपाध्याय, प्रभाकर रावत, प्...