नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- - नीति आयोग द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया कि वर्ष 2011-12 से वर्ष 2023-24 के बीच कृषि क्षेत्र की हिस्सेदारी कम हुई - निर्धारित अवधि के दौरान सेवा क्षेत्र की हिस्सेदारी 49 से बढ़कर 54.5 फीसदी पर पहुंची नई दिल्ली। विशेष संवाददाता भारत में सेवा क्षेत्र तेजी से आगे बढ़ रहा है। दिल्ली, चंडीगढ़, कर्नाटक, केरल, तेलंगाना, बिहार और महाराष्ट्र की अर्थव्यवस्था में सेवा क्षेत्र की हिस्सेदारी राष्ट्रीय औसत 54.5 फीसदी से अधिक है। भविष्य के लिहाज से देखा जाए तो सेवा क्षेत्र के जरिए देशभर में नौकरियों के अवसर तेजी से बढ़ेंगे। मंगलवार को नीति आयोग द्वारा जारी भारतीय सेवा क्षेत्र -2025 की रिपोर्ट में कहा गया है कि डिजिटल बुनियादी ढांचे (5जी, क्लाउड, डेटा सेंटर) को मजबूत करने, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी, साइबर सुरक्षा जैसी नई तकनीकों...