अररिया, सितम्बर 2 -- अररिया, निज संवाददाता शहर के शिवपुरी वार्ड संख्या नौ स्थित योग विज्ञान संस्थान के योगा ग्राउंड में विश्व हिंदू परिषद का 61 वां स्थापना दिवस उत्साह और भव्यता के साथ मनाया गया। विहिप के जिलाध्यक्ष विजय देव की अगुवाई में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने संगठन की ऐतिहासिक यात्रा, उसके उद्देश्यों और समाज में संस्कारों की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि के रूप में विश्व हिन्दू परिषद के नेता मोहन दास उर्फ मथुरा बाबा ने कहा कि विहिप की स्थापना वर्ष 1964 में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन हुई थी। संगठन का उद्देश्य हिंदू समाज को एकजुट कर उसकी धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक पहचान को सुरक्षित रखना है। विशिष्ट अतिथि प्रांतीय पदाधिकारी शुभम चौधरी व उपाध्यक्ष संतोष झा ने सेवा कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि देश मे वर्तमान...