अररिया, मई 21 -- अररिया,निज संवाददाता बिहार राज्य संबद्ध डिग्री कॉलेज शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ ने मंगलवार को अररिया के अल शम्स मिल्लिया कॉलेज में वेतन-पेंशन भुगतान जागरूकता सभा आयोजित किया। वेतन-पेंशन जागरूकता सभा में पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया, बीएन मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा और तिलकामांझी विश्वविद्यालय भागलपुर के डिग्री कॉलेज के शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारी शामिल हुए। सभा में मुख्य अतिथि के रूप में कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के विधान पार्षद डॉ संजीव कुमार सिंह, संघ के प्रदेश अध्यक्ष शंभू नाथ प्रसाद सिन्हा, संघ के महासचिव राजीव झा, मीडिया प्रभारी प्रो अरुण गौतम, सचिव रविंद कुमार के अलावा बड़ी संख्या में शिक्षक और शिक्षकेतर मौजूद थे। जागरूकता सभा मे मुख्य रूप से डिग्री कॉलेज के शिक्षक और कर्मचारी अपनी विभिन्न समस्याओं पर विस...