गिरडीह, दिसम्बर 16 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। झारखंड विधानसभा की प्रत्यायुक्त समिति ने सोमवार को परिसदन भवन में बैठक की। जिसकी अध्यक्षता कर रहे सभापति सरयू राय ने विभिन्न विभागों की योजनाओं, सेवा गारंटी अधिनियम और सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत कार्यों की समीक्षा की। योजनाओं को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया। कहा कि कार्यालय परिसर में सेवा की गारंटी अधिनियम से संबंधित सूचना पट्ट लगाया जाना अनिवार्य किया जाए। कहा कि सेवा की गारंटी अधिनियम के क्रियान्वयन में यदि किसी व्यक्ति को दोष सिद्ध किया गया है अथवा दोष मुक्त किया गया है तो उससे संबंधित कार्रवाई का विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर उपलब्ध कराए जाए। सूचना का अधिकार अधिनियम में उन्होंने कहा कि सभी व्यक्ति को सही सूचना ससमय उपलब्ध कराया जाए। अभी तक जिले में सूचना अधिकार अधिनियम के तहत कितने आवेदन प्...