अलीगढ़, दिसम्बर 11 -- अलीगढ़। मोतियाबिंद विहीन अलीगढ़ का संकल्प दूसरे संगठनों के लिए भी प्रेरणादायी बनेगा और नेत्रदान-महादान का कार्य प्रदेश ही नहीं देश में भी उदाहरण स्वरूप जाना जाएगा। यह बातें डीएम संजीव रंजन ने गुरूवार को लैफ्टिनेंट कर्नल नितिन अरोड़ा मैमोरियल ट्रस्ट द्वारा राधा-माधव मंदिर पर आयोजित सेवा का महाकुंभ शिविर को संबोधित करते हुए कहीं। इस मौके पर 800 नेत्र रोगियों की जांच कर ऑपरेशन के लिए सिटी क्लीनिक आई सेंटर, आहुजा आई सेंटर एवं हयात आई सेंटर के लिए रेफर किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष योगेश भाटिया ने बताया कि लगभग 5000 से अधिक रोगियों के आंकड़े हमारे पास उपलब्ध हैं। जिसे जल्द ही जिला प्रशासन को उपलब्ध करा दिया जाएगा। ट्रस्ट द्वारा 13 दिसंबर को स्वर्णिम भारत महाविद्यालय कोटा खासगढ़ी अमरौली एवं 28 दिसंबर को रामलीला ग्राउण्ड हरदुआगंज...