गिरडीह, नवम्बर 22 -- गिरिडीह/गांडेय, हिटी। आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके-द्वार के तहत सेवा का अधिकार सप्ताह कार्यक्रम शुक्रवार को शुरु हो गया। गांडेय प्रखंड के बुधुडीह पंचायत में शिविर का शुभारंभ उपायुक्त रामनिवास यादव, उप विकास आयुक्त स्मृता कुमारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी गुलाम समदानी, विधायक प्रतिनिधि, बीडीओ, सीओ समेत अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस दौरान उपायुक्त रामनिवास यादव ने झारखंड आंदोलन के महानायकों को नमन करते हुए कहा कि कड़ी संघर्षों के पश्चात झारखंड राज्य की स्थापना हुई है। जिसका हमलोग सिल्वर जुबली/रजत पर्व उत्सव के रूप में मना रहे हैं। इसी के तहत दिनांक 21 नवंबर से 28 नवंबर तक सेवा का अधिकार सप्ताह कार्यक्रम विभिन्न पंचायतों में शिविर के माध्यम से आयोजित किया जा रहा है। कहा कि शिविर को सफल बनाने के लिए सबकी सहभ...