रामगढ़, नवम्बर 25 -- गोला, निज प्रतिनिध। गोला प्रखंड के पुरबडीह, गोला व संग्रामपुर पंचायत सचिवालय में मंगलवार को सेवा का अधिकार सप्ताह कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणों की भारी भीड़ देखी गई। शिविर में विभागों की ओर से लगाए गए स्टॉल में संबंधित अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान अधिकारियों ने लोगों को योजनाओं की जानकारी देते हुए जरुरतमंदों को इसका लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया। विधायक ममता देवी ने कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इसके बाद विधायक कई महिला लाभुकों के बीच चेक, जॉब कार्ड आदि का वितरण किया। इस दौरान स्थानीय कई महिलाओं का गोद भराई संस्कार कराया गया। विधायक ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन की सरकार ने जनसेवा को शासन का केंद्र बनाया है। यह सरकार वास्तव में जन सरोकार की सरकार है, जो सेवा, ...