रामगढ़, नवम्बर 24 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला प्रखंड के साड़म, बरियातू व कोरांबे पंचायत सचिवालय में सोमवार को सेवा का अधिकार सप्ताह कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया। इन पंचायतों में आयोजित शिविरों में सुबह से ही लोगों की भारी भीड़ देखी गई। एक ही छत के नीचे लगभग विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति व योजनाओं की जानकारी के साथ परिसंपत्ति वितरण की सुविधा से लोग बेहद उत्साहित नजर आए। आयोजित सभी शिविरों में विधायक ममता देवी शामिल हुई और दीप प्रज्वलित कर इसका शुभारंभ किया। विधायक ने कहा कि सेवा का अधिकार सप्ताह कार्यक्रम कल्याणकारी योजनाओं को आमजनों तक पहुंचाने का एक मजबूत माध्यम है। इस शिविर के माध्यम से हमारी सरकार ग्रामीणों को उनकी दहलीज पर पहुंच कर सरकारी सेवाएं पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारा प्रयास है कि सभी पात्र लोगों को सरकार...