बोकारो, नवम्बर 25 -- बोकारो, प्रतिनिधि। जिले के विभिन्न प्रखंडों में आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को आयोजित शिविरों में लोगों की भारी नजर आई। सुबह से ही पंचायत परिसरों में ग्रामीणों का भीड़ जमा होने लगी थी। अभियान के चौथे दिन भी सरकारी सेवाओं और योजनाओं के प्रति लोगों में खासा उत्साह देखा गया। शिविरों में जिला व प्रखंड स्तरीय अधिकारियों ने लाभुकों की समस्याओं और आवेदनों को गंभीरता से सुना गया। कई मामलों का समाधान मौके पर किया गया। कुछ आवेदन त्वरित कार्रवाई के लिए संबंधित विभागों को सौंपे गए। अधिकारियों ने कहा कि इस अभियान का लक्ष्य ग्रामीणों को सरकारी सेवाएं दरवाजे पर उपलब्ध कराना है। पहले काटने पड़ते थे कार्यालय के चक्कर अभियान के चौथे दिन भी विभिन्न प्रमाण पत्रों ...