देवघर, नवम्बर 27 -- मारगोमुंडा,प्रतिनिधि। प्रखंड के पिपरा और महजोरी पंचायत सचिवालय में गुरुवार को सेवा का अधिकार सप्ताह कार्यक्रम के दौरान जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि इमरान अंसारी, बीडीओ शशि संदीप सोरेन, सीओ प्रभात भूषण सिंह ने लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया। परिसंपत्ति वितरण के दौरान अतिथियों ने योग्य लाभुकों के बीच कंबल वितरण, धोती साड़ी वितरण, पोशाक वितरण, साइकिल वितरण, आवास प्रमाण पत्र आदि का वितरण किया। इसके पूर्व दोनों ही पंचायत में कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन बीडीओ शशि संदीप सोरेन, सीओ प्रभात भूषण सिंह, बीस सूत्री अध्यक्ष सोहन मुर्मू, मुखिया सुधीर मंडल, मुखिया प्रतिनिधि मनीर अंसारी ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम के दौरान अलग-अलग टेबल लगाकर प्रखंड व अंचल कर्मचारियों द्वारा जाति प्रमाण पत्र, आवासीय, आय, मृत्यु प्रमा...