बोकारो, नवम्बर 26 -- बोकारो, प्रतिनिधि। जिले के विभिन्न प्रखंडों में बुधवार को आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत आयोजित शिविरों में लोगों की भारी भीड उमड रही है। शिविरों में जिला एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारियों ने लाभुकों की समस्याओं व आवेदनों को गंभीरता से सुना। कई मामलों का समाधान मौके पर ही कर दिया गया। जबकि कुछ आवेदन त्वरित कार्रवाई के लिए संबंधित विभागों को सौंपे गए। बुधवार को भी प्रखंडों के वरीय नोडल पदाधिकारियों ने पूरे दिन विभिन्न शिविरों का दौरा करते रहे। उन्होंने विभागीय स्टालों की प्रगति की समीक्षा की और ग्रामीणों से सीधा संवाद भी किया। पदाधिकारियों ने लाभुकों की शिकायतों और जरूरतों को समझते हुए विभागीय टीमों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिन सेवाओं के लिए सर्वाधिक आवेदन आए, उनमें शामिल हैं जाति प्रमाण पत...