कोडरमा, नवम्बर 29 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। कोडरमा। राज्य सरकार के निर्देशानुसार 21 से 28 नवंबर तक जिले के सभी पंचायतों में सेवा का अधिकार सप्ताह का आयोजन किया गया, जिसके तहत प्रत्येक पंचायत में शिविर लगाकर आम जनता से बड़ी संख्या में आवेदन लिए गए। शिविरों में आय, जाति, जन्म, स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र के साथ-साथ झारखंड राज्य सेवा देने की गारंटी अधिनियम 2011 से संबंधित विभिन्न सेवाओं, दाखिल-खारिज, भूमि मापी, भूमि धारण प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, पेंशन आदि से जुड़े आवेदनों का व्यापक रूप से संग्रह किया गया। इसी कड़ी में उपायुक्त ऋतुराज ने आवेदनों के निष्पादन की प्रगति की समीक्षा के लिए बैठक आयोजित की। बैठक में उन्होंने सभी अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया कि जन्म, जाति एवं निवासी प्रमाण पत्र जैसे सेवाओं को समयसीमा के भीतर निष्पादित किया जाए। सा...