धनबाद, नवम्बर 26 -- धनबाद। झारखण्ड राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष (रजत पर्व) के शुभ अवसर पर तथा सेवा का अधिकार सप्ताह के चौथे दिन धनबाद जिला अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों के पंचायतों एवं नगर निकाय के वार्डों में आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं शहरवासी उमड़े। इसकी जानकारी देते हुए उपायुक्त आदित्य रंजन ने बताया कि आज 982 आवेदनों का निष्पादन किया गया। वहीं 3440 लाभुकों के बीच ऑन द स्पॉट परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। चौथे दिन शिविरों में 9505 आवेदन प्राप्त हुए। उन्होंने बताया कि आज जाति प्रमाण पत्र के 241, आय प्रमाण पत्र के 181, जन्म प्रमाण पत्र के 100, मृत्यु प्रमाण पत्र के 30, दाखिल खारिज वादों के 77, जमीन मापी के 9, भूमि धारण प्रमाण पत्र 9, नया राशन कार्ड 1307, स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र के 161, वृ...