पलामू, नवम्बर 24 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। पलामू जिले में सेवा का अधिकार सप्ताह कार्यक्रम के तहत बीते तीन दिनों में 12,885 आवेदन विभिन्न प्रखंडों में जमा कराए गए हैं। शिविरों में विभिन्न योजनाओं का लाभ के लिए आमजनों ने 6755 आवेदन दिए हैं जबकि विभिन्न प्रकार के प्रमाणपत्रों के लिए 969 आवेदन दिए गए हैं। भूमि मापी, दाखिल-खारिज़, पेंशन व प्रमाणपत्रों से जुड़े आवेदन अधिक जमा कराए गए हैं। करीब दो हज़ार आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन कर दिया गया है। शेष आवेदनों का वेरिफिकेशन के पश्चात स्वीकृति प्रदान की जाएगी। दस्तावेज़ों में त्रुटि रहने के कारण 35 आवेदनों को रिजेक्ट कर दिया गया। सबसे कम आवेदन मोहम्मदगंज में जबकि सबसे अधिक आवेदन हुसैनाबाद में प्राप्त हुआ है। सरकार के निर्देश पर 21 नवंबर से प्रारंभ हुआ सेवा का अधिक सप्ताह कार्यक्रम 28 नवंबर तक जिले के...