सिमडेगा, नवम्बर 27 -- कुरडेग्, प्रतिनिधि। प्रखंड के डुमरडीह एवं गड़ियाजोर पंचायत में गुरूवार को सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जाति,स्थानीय निवासी, आय,जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र, नया राशनकार्ड, भूमि की मापी, भूमि धारण प्रमाण पत्र, दाखिल खारिज, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की स्वीकृति,बाल विकास,शिक्षा,स्वास्थ्य,कृषि,पशुपालन,मत्स्य विभाग आदि के स्टॉल लगाये गये थे। सभी विभागों से संबंधित सैकड़ों आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से कई का निबटारा मौके पर किया गया तथा कई स्वीकृति पत्र बांटे गये। डुमरडीह पंयायत के शिविर में 756 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 256 का निष्पादन हुआ। वहीं गड़ियाजोर पंचायत में 1083 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 540 का निष्पादन किया गया और 543 पेंडिंग रहा। मौके पर जिप उपाध्यक्ष सोनी पैंकरा, बीडीओ नैमन कुजूर, सी...