कोडरमा, नवम्बर 22 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। राज्य सरकार द्वारा पूर्व निर्धारित "आपकी योजना - आपकी सरकार, आपके द्वार" कार्यक्रम को नया स्वरूप देते हुए "सेवा का अधिकार सप्ताह" के रूप में मनाया जा रहा है। यह अभियान 21 से 28 नवंबर 2025 तक राज्यभर में संचालित है, जिसका मुख्य उद्देश्य विभिन्न सरकारी सेवाएं ग्रामीण एवं शहरी स्तर तक त्वरित और समयबद्ध रूप से उपलब्ध कराना है। जिले के सभी प्रखंडों एवं नगर निकायों में सेवा का अधिकार सप्ताह का शुभारंभ किया गया। शिविरों के माध्यम से जनता को विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं प्रमाण पत्र सेवाओं तक एक ही स्थान पर त्वरित लाभ प्रदान किया जा रहा है। इस दौरान कई पंचायतों एवं वार्डों में शिविर लगाया गया। इनमें क्रमश: सतगावाँ प्रखंड की शिवपुर, डोमचांच की धरगांव, कोडरमा की मेघातरी, चंदवारा की बेंदी, जयनगर पूर्वी एवं ज...