सिमडेगा, नवम्बर 28 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। प्रखंड के कोनमेंजरा पंचायत में शुक्रवार को सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर झामुमो जिलाध्यक्ष अनिल कंडुलना उपस्थित थे। शिविर में जॉब कार्ड, जाति प्रमाण पत्र,बच्चों के बीच स्वेटर और छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया। झामुमो जिलाध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि आम ग्रामीणों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से सरकार के जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक पदाधिकारी पंचायत तक आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सेवा का अधिकार के तहत पंचायत के लोगों को अधिक से अधिक लाभ देना है इसके लिए विभिन्न पंचायत में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। मौके पर सीओ कमलेश उरांव, नुवास केरकेटटा सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...